
क्षेत्र का विकास ही मूल उद्देश्य:वनिता माखीजा
हरि न्यूज
हरिद्वार।आगामी नगर निगम चुनाव का तीर्थनगरी में बिगुल बज गया है और सर्दी के मौसम में माहौल गरमा गया है भाजपा नेता समाजसेवी विजय माखीजा ने अपनी धर्मपत्नी वनिता माखीजा से नगर निगम पार्षद पद हेतु वार्ड नंबर 25 कनखल आचार्यन से दावेदारी करते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष कनखल हीरा सिंह बिष्ट को अपना आवेदन पत्र जमा किया है। इस मौके पर वनिता माखीजा ने कहा कि वे क्षेत्र के विकास के लिए चुनाव में आई हैं उनका मूल उद्देश्य केवल शिक्षा,चिकित्सा,बिजली, पानी,सड़क,बुजुर्गों की पेंशन,गरीब परिवारों की सेवा करना है।