
हरि न्यूज/प्रमोद गिरि
हरिद्वार।कावड़ मेला में 30जुलाई को ॐ पुल के निकट घाट पर नहा रहे दो युवक अचानक तेज बहाव की चपेट में आ गए और बहने लगे। शिव समागम कार्यक्रम के लिए ॐ पुल के नजदीक ही तैनात की गई जल पुलिस व अन्य पुलिस कर्मियों ने तत्काल प्रयास शुरु करते हुए दोनों युवकों को बाहर निकाला एवं गंगा घाट पर ही युवक को फर्स्ट एड दिया गया।डूब रहे युवकों में 1- दक्ष तोमर पुत्र सतीश तोमर निवासी गलंड जिला हापुड़ उ0प्र0 उम्र 15 वर्ष 2- तुषार सिंह s/o रिंकू सिंह r/o गालंद हापुड उ0प्र0 उम्र 18 वर्ष को जल पुलिस टीम मे हे0कां0 प्रीतम, हे0कां0 प्रदीप,हे0कां0 नरेंद्र, हे0कां0 मुकेश, गोताखोर अमित,गोताखोर जानूपाल,अन्य पुलिस कर्मी मे कां0 सूरज सिंह नेगी (पुलिस कार्यालय हरिद्वार),एलएफएम कृपा राम (फायर स्टेशन)चालक सुरेंद्र रावत (फायर स्टेशन) ने बचाया।