कॉमनवेल्थ कराटे चैम्पियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता पहुंचे शांतिकुंज

उत्तराखंड हरिद्वार

हरि न्यूज

हरिद्वार 6 दिसंबर।दक्षिण अफ्रिका के डरबन में हुए 11वें कॉमनवेल्थ कराटे चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता हर्ष हरीश व्यास और सुनील सिंह शांतिकुंज पहुंचे। यहाँ शांतिकुंज के कार्यकर्त्ताओं ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।
हर्ष व्यास व सुनील सिंह ने शांतिकुंज पहुंचकर अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख श्रद्धेया शैलदीदी से भेंट कर आशीष लिया। श्रद्धेया शैलदीदी ने दोनों खिलाड़ियों को उनके कठिन परिश्रम की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि अपनी मेहनत को हमेशा और भी बेहतर बनाते रहें और सफलता की नई ऊंचाइयों को छुते रहें। ज्ञातव्य हो कि दोनों खिलाड़ी गायत्री परिवार के कर्मठ कार्यकर्ता के सुपुत्र हैं और वे दक्षिण अफ्रीका-कॉमनवेल्थ कराटे चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक लेकर सीधे शांतिकुंज पहुंचे। इस खेल में 16 देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था।
बता दें कि कॉमनवेल्थ कराटे चैम्पियनशिप में 1 दिसंबर को देहरादून निवासी हर्ष हरीश व्यास ने सीनियर वर्ग टीम कूमिते में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है, तो वहीं चंपावत निवासी सुनील सिंह ने जूनियर वर्ग (माइनस 55 किग्रा भार ग्रुप में) के व्यक्तिगत कराटे स्पर्धा में स्वर्ण पदक प्राप्त किया और इसी खेल के टीम कूमिते में भी गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया। दोनों खिलाड़ी उत्तराखण्ड फेडरेशन की ओर से खेलते हुए देश का प्रतिनिधित्व किया। शांतिकुंज पहुंचने पर व्यवस्थापक श्री योगेन्द्र गिरी जी, श्री परमानंद द्विवेदी, श्री उदय किशोर मिश्र सहित अनेक कार्यकर्त्ताओं ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया और देश के लिए स्वर्णपदक जीतने पर बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *