
हरि न्यूज
हरिद्वार। श्री चेतन ज्योति संस्कृत विद्यालय भूपतवाला हरिद्वार में “राज्य स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 2024″का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम महंत शिवानंद महाराज अध्यक्ष युवा भारत साधु समाज की सभा अध्यक्षता एवं मुख्य अतिथि डॉक्टर वाजश्रवा आर्य एवं सारस्वत अतिथि संस्कृत महाकवि डॉक्टर निरंजन मिश्रा साहित्य विभागाध्यक्ष भगवान दास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय तथा श्री सर्वेश कुमार तिवारी प्राचार्य चेतन ज्योति संस्कृत विद्यालय श्रीमती हर्ष कालरा प्राचार्य चेतन ज्योति जूनियर हाई स्कूल एवं भागवताचार्य महन्त रवि देव शास्त्री, जगत नारायण शास्त्री, महंत दिनेश शास्त्री ,आचार्य वेणीप्रसाद,एवं सैकड़ो छात्रों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
जिसमें शास्त्री आचार्य वर्ग में उदासीन संस्कृत महाविद्यालय ने प्रथम स्थान एवं कृषि संस्कृत महाविद्यालय में द्वितीय स्थान एवं उदासीन संस्कृत महाविद्यालय तृतीय स्थान प्राप्त किया इसी प्रकार उत्तर मध्यमा प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष में गीता संस्कृत महाविद्यालय ने प्रथम स्थान गरीबदासिया संस्कृत महाविद्यालय द्वितीय स्थान गीता संस्कृत महाविद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया इसी प्रकार पूर्व मध्यमा प्रथम वर्ष पूर्व मध्यमा द्वितीय वर्ष गीता संस्कृत महाविद्यालय में प्रथम स्थान उदासीन संस्कृत महाविद्यालय द्वितीय स्थान गीता संस्कृत महाविद्यालय तृतीय स्थान प्राप्त किया इसी प्रकार मध्यमा प्रथम वर्ष द्वितीय वर्ष एवं तृतीय वर्ष में श्री चंद्र जगतगुरु भगवत धाम ने प्रथम स्थान एवं द्वितीय स्थान तथा चेतन ज्योति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया
इसी प्रकार इस परीक्षा हिंदी मीडियम से सरस्वती विद्या मंदिर सनातन धर्म इंटर कॉलेज एवं चेतन ज्योति ने प्रतिभा किया जिसमें चेतन ज्योति जूनियर हाई स्कूल ने ही प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया प्रथम स्थान संध्या कुमारी द्वितीय स्थान सिद्धार्थ तृतीय स्थान इशिका धीमान ने प्राप्त किया सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री वाज्यश्रवा आर्य जी ने कहा की संस्कृत छात्रों के पूर्ण विकास के लिए शिक्षा के साथ सामान्य ज्ञान एवं शारीरिक विकास में अति आवश्यक है जो कि ऐसे कार्यक्रमों से ही संभव है सारस्वत अतिथि श्री डॉक्टर निरंजन मिश्रा ने संस्कृत छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की संस्कृत शिक्षा का अध्ययन मनुष्य बनाती है एवं गौरवम जीवन जीने के लिए प्रेरित करती है अतः निश्चित होकर के सभी को स्वाभिमान पूर्वक संस्कृत का अध्ययन करना चाहिए रवि देव शास्त्री जी ने संस्कृत के गौरव का इतिहास याद दिलाया साथ ही विकास के लिए पूर्ण योगदान देने का वादा किया ।
कार्यक्रम का संचालन संस्कृत छात्र परिषद के अध्यक्ष रितेश गौड, वैदिक प्रवीण पाण्डेय अंकित उनियाल मोहित जोशी कपिल शर्मा जौनसारी कमल जोशी आदि वरिष्ठ छात्रों ने किया,तथा मंच का संचालन अभिषेक परगाॅई जी द्वारा किया गया ।