कप्तान के निर्देशन में अपराध के खिलाफ हरिद्वार पुलिस का एक्शन जारी

सुरागरसी-पतारसी के दम पर 24 घंटे के भीतर वारदात में शामिल 02 आरोपित दबोचे
हरि न्यूज
हरिद्वार। सलेमपुर रावली महदूद निवासी गोविन्दा पुत्र तुलसी राम द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध ई-रिक्शा एवं उसके अन्दर ऱखे सैमसंग गैलेक्सी मोबाइल फोन को चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में कोतवाली नगर हरिद्वार में मु०अ०स० 964/2024 धारा- 303(2) BNS पंजीकृत किया गया।
कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा दिए गए निर्देशों पर चोरी हुआ वाहन एवं मोबाइल की बरामदगी तथा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित की गई पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास व सम्भावित स्थानों से डिजीटल साक्ष्य एकत्र करते हुए मुखबिर तन्त्र को एक्टिव किया गया।
कड़ी मेहनत के फलस्वरुप गठित पुलिस टीम ने दिनांक 02.12.2024 को मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल आरोपित रवि प्रताप सिंह व धीरेन्द्र कश्यप उर्फ राजा को चोरी हुयी ई-रिक्शा एवं मोबाइल फोन के साथ दबोचने में कामयाबी हासिल की गई। विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
दर्ज मुकदमा-
मु0अ0स0- 964/2024
धारा-
303(2),317(2), 3(5) BNS
आरोपित–
1- रवि प्रताप सिंह पुत्र ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह निवासी रेलवे कालोनी, नजीबाबाद उ0प्र0 हाल निवासी- लालजी वाला हरिद्वार उम्र 35 वर्ष,
2- धीरेन्द्र कश्यप उर्फ राजा पुत्र ब्रजपाल कश्यप निवासी- वीआईपी घाट के सामने लालजी वाला हरिद्वार उम्र 19 वर्ष
पुलिस टीम-
अ0उ0नि0 सन्दीप वर्मा
हेड कानि0 सतेन्द्र
कनि0 कमल मेहरा
कानि0 राकेश
कानि0 सन्दीप नेगी
बरामदगी-
1- वाहन ई-रिक्शा रजि0न0- UK08ES0859
2- मोबाइल फोन SAMSUNG GALAXY M11- 01