
हरि न्यूज
बरेली।शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने पर बरेली के शशि रानी एवं नवीन कुमार जी को मगध गौरव सम्मान से राजगीर,नालंदा,बिहार के सरस्वती भवन में सम्मानित किया गया।

नालंदा खुला विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ संजय कुमार,अहमदाबाद गुजरात में कार्यरत भारतीय प्रशासनिक सेवा के डॉक्टर डी के रेवाला,धरा धाम अंतर्राष्ट्रीय सेवा संस्थान के डॉक्टर सौरभ पांडे ,गोरखपुर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य नंदलाल मणि त्रिपाठी एवं राष्ट्र लेखक डॉ अभिषेक तथा एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के कार्यपालक अधिकारी नारायण यादव द्वारा संयुक्त रूप से शशि रानी सिंह एवं नवीन कुमार को सम्मानित किया गया ।यह पुरस्कार विभिन्न क्षेत्रों में जैसे शिक्षा,समाज,सेवा,साहित्य, पत्रकारिता आदि में उत्कृष्ट कार्य करने पर दिया गया।पूरे भारतवर्ष से 700 लोगों ने आवेदन किया था,जिसमें चयन समिति के द्वारा 50 लोगों का चयन किया गया।इस पुरस्कार को प्राप्त करके शशि रानी सिंह बहुत खुश हैं।इस पुरस्कार को शशि अपने विद्यालय के बच्चों को समर्पित कर रही हैं तथा आयोजक मंडल का आभार व्यक्त कर रही हैं ।