
चोरी की ई रिक्शा व ₹16000 नगदी बरामद
हरि न्यूज
हरिद्वार। थाना सिडकुल के क्षेत्र अंतर्गत 29नवंबर को पुनीती अरोड़ा निवासी पीएम मोटर्स निकट देसी शराब ठेका सिडकुल द्वारा खुद का ई रिक्शा व 08 बैटरी चोरी होने के संबंध में अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 600/ 2024 धारा 303(2)BNS पंजीकृत किया गया।जिसपर कार्यवाही करते हुए सिडकुल पुलिस द्वारा गहन सुरागरसी पतारसी करते हुए दक्ष एनक्लेव रावली महदूद जाने वाली रोड पर काला गेट के पास से अभियुक्त सचिन को चोरी के ई रिक्शा व ₹16000 नगदी के साथ दबोचा गया।
बरामदगी
चोरी की हुए ई रिक्शा व ₹16000 नगदी
अभियुक्त
सचिन पुत्र राजू उर्फ राजकुमार निवासी लिब्बरहेड़ी काली के मंदिर पर थाना कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार
पुलिस टीम
1- उप निरीक्षक महिपाल सैनी थाना सिडकुल।
2- हेड कांस्टेबल सुनील सैनी थाना सिडकुल।
3-कांस्टेबल अनिल कंडारी थाना सिडकुल।