
हरि न्यूज/प्रमोद गिरि
मंडावली/नजीबाबाद।श्रावण मास की शिवरात्रि का त्यौहार नजदीक आ रहा है, शिव भक्त रंग बिरंगी कावड़ ला रहे है। आज श्रावण मास का दूसरा सोमवार में मंदिरों में श्रद्धालुओ ने पूजा अर्चना की। क्षेत्र के मोटा महादेव मंदिर पर सुबह से ही लाइन में खड़े रहकर हर हर महादेव के जयकारे लगाते हुए शिव की महिमा का गुणगान किया। शिवलिंग पर जल चढ़ाकर धूप दीप से भगवान शिव की आरती की। बाबा भैरो से आशीर्वाद लिया। मंदिर के पुजारी शशिनाथ मंदिर की व्यवस्था बनाने और पूजा अर्चना कराने में लगे रहे। क्षेत्र के श्रद्धालुओं के साथ ही उधर से गुजरने वाले कावड़ियों ने भी जलाभिषेक किया। मोटा महादेव मंदिर के अलावा क्षेत्र के मंडावली, राजपुर नवादा, रामनगर, भागू वाला, मोहनपुर, काटपुर, जटपुरा आदि गांव के शिव मंदिरों में शिव भक्तो ने पूजा आराधना की। सीओ देश दीपक सिंह, तहसीलदार कमलेश कुमार ने मोटा महादेव मंदिर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और कावड़ ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों को दिशा निर्देश दिए।