
संस्कृत छात्र परिषद के अध्यक्ष संजय बोहरा ने किया कथा व्यास का स्वागत
हरि न्यूज
हरिद्वार।प्राचीन सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर पर चल रही श्रीमद्भागवत के षष्ठम दिवस में कृष्ण रुक्मणी विवाह भव्य रूप से मनाया गया। कथा व्यास आचार्य अरुण शुक्ला ने कहा कि भगवान भक्तों के प्रेम के भूखे होते है भगवान की भक्ति श्रद्धा समर्पण के साथ करनी चाहिए श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण करने से जीवन का कल्याण हो जाता है।जिसमें सभी भक्तों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया कथा के मध्य पधारे संस्कृत छात्र परिषद के अध्यक्ष संजय बोहरा, पंकज जोशी, नवदीप त्रिपाठी,रामकुमार, विशु चंचल,रितेश गौड़ युवा समाजसेवी, ने पूज्य व्यास आचार्य अरुण शुक्ला को माला एवं चनरी उड़ा कर सम्मानित किया और व्यास जी ने सभी को आशीर्वाद दिया इस मौके पर उपस्थित रहे हनुमान मंदिर के महंत गणेश दास महाराज, आचार्य प्रवीण देव पांडे मौजूद रहे।