
मेरे प्यारे बच्चों जरा सुनो,
कुछ बातों पर अमल करो।
तुम सदा सवेरे उठा करो,
ध्यान लगाकर पढ़ा करो।।
नित्य योगासन व्यायाम करो,
तन-मन निर्मल स्वच्छ रखो।
प्रति दिन तुम स्नान करो,
फिर ईश्वर का ध्यान करो।।
गुरुजनों का सम्मान करो,
कभी नहीं अभिमान करो।
अपने से जो लोग बड़े हैं,
उनको सदा प्रणाम करो।।
मिल कर तुम रहा करो,
प्रेम सहित व्यवहार करो।
मेहनत से हर काम करो,
समय न तुम बर्बाद करो।।
औरों की सदा मदद करो,
सदा उपकारी सत्कर्म करो।
अच्छे कामों से दुनिया में,
तुम भी ऊंचा नाम करो।।
भगवान दास शर्मा ‘प्रशांत’
शिक्षक सह साहित्यकार
इटावा उत्तर प्रदेश
दूरभाष:7017777083
ईमेल: prashantunorg@gmail.com