
हरि न्यूज / प्रमोद गिरि
मंडावली/नजीबाबाद।मंडावली के ओम चौधरी हॉस्पिटल और ममता क्लीनिक पर किया जा रहा है शिव भक्तो का निशुल्क उपचार मंडावली के ओम चौधरी हॉस्पिटल के डॉक्टर मनुज चौधरी ने बताया की कल मोटा महादेव मार्ग पर दो बाईकों के आपस में भिड़ने से कावड़ ती गिर गए जिससे एक कावड़ ती चोटिल हो गए थे, उपचार के लिए उन्हें अस्पताल लाया गया जहा पर उनका निशुल्क उपचार कर उनको रवाना किया गया। हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर चरण सिंह ने बताया की शिव भक्तो की सेवा करना बड़ा ही पुण्य का कार्य है, उन्होंने बताया की हॉस्पिटल के डॉक्टरों के द्वारा हॉस्पिटल में आने वाले शिव भक्तो का उपचार निस्वार्थ भाव से निशुल्क किया जाएगा।

वही दूसरी और
मंडावली नांगल मार्ग पर कल शाम के समय सेंट मैरिस इंटर कॉलेज के पास मंडी धनौरा से हरिद्वार जा रहे श्रद्धालु की स्कूटी अनियंत्रित होकर गिर गई जिससे जिला गजरौला तहसील मंडी धनोरा गांव शहजाद पुर निवासी नरेश पुत्र कन्हैया, लोकेन्द्रसिंह पुत्र विक्रम सिंह घायल हो गए घटना की सूचना मिलते ही मंडावली पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मंडावली के ममता क्लीनिक पर उपचार कराया। बताया कि हरिद्वार गंगा जल लेने जा रहे थे स्कूटी अनियंत्रित होकर रोड के किनारे गहरे गड्ढे में गिर गई जिससे मामूली चोट आई, ममता क्लीनिक के डॉक्टर राजेंद्र चौहान ने घायल शिव भक्तो का उपचार निस्वार्थ भाव से निशुल्क किया। उपचार दिलाने के बाद इन्हें गंगाजल लेने हरिद्वार के लिए रवाना किया गया। डॉक्टर राजेंद्र चौहान ने बताया की उनके क्लीनिक पर कोई भी शिव भक्त उपचार के लिए आता है तो उसका उपचार निशुल्क किया जाएगा। इन दोनो हॉस्पिटल में शिव भक्तो के निस्वार्थ भाव से निशुल्क कराए जा रहे उपचार की शिव भक्तो के साथ क्षेत्र के सुनील त्यागी, आदेश चौधरी, वीर सिंह, अंकित गहलोत, तसलीम अहमद, रविंद्र सिंह, माजिद हुसैन, भूपेंद्र सिंह, आदि ने प्रसंशा की।