बामसेफ के आपसूट संगठनो ने किया प्रदर्शन

उत्तराखंड हरिद्वार

हरि न्यूज
हरिद्वार /कनखल। बामसेफ के आपसूट संगठन राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के आह्वान पर ओबीसी की जाति आधारित जनगणना न करने के विरोध में,लोकतंत्र की हत्यारी ईवीएम के विरोध में एवं वैलेट पेपर से चुनाव कराने के लिए भारत बंद के समर्थन में बामसेफ के सभी आफसूट संगठनों के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ।
ईवीएम की सरकार में जिला हरिद्वार के थाना कनखल के ग्राम जगजीतपुर में भू-माफिया, हल्का पुलिस एवं हरिद्वार तहसील प्रशासन के द्वारा अनुसूचित जाति की बुजुर्ग महिलाएं विद्या, सुखबीरी, कलावती, समेर, कनक सिंह एवं बेसहारा युवा लड़की कुमारी प्रमिला अपने ही गांव जगजीतपुर के अंबेडकर भवन में 23 अक्टूबर 2024 से न्याय मिलने तक ‌धरने पर बैठी है। दलित महिला विरोधी सरकार के रवैए से आहत आज पीड़ित महिलाओं ने सामूहिक रूप से दीपावली मनाने का बहिष्कार किया
बहुजन क्रांति मोर्चा ,भारत मुक्ति मोर्चा, क्षत्रिय मूलनिवासी महासंघ, राष्ट्रीय क्रिश्चियन मोर्चा, राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा, राष्ट्रीय सिख मोर्चा, बहुजन मुक्ति पार्टी ,राष्ट्रीय मूल निवासी महिला संघ ,राष्ट्रीय मूल निवासी अत्यंत पिछड़ी अनुसूचित जाति जागृति मोर्चा, चमार वाल्मीकि महासंघ, जन अधिकार संगठन आदि संगठनों के कार्यकर्ता ग्राम जगजीतपुर में अनुसूचित जाति की पीड़ित महिलाओं के द्वारा चला रहे धरने स्थल पर एकत्रित हुए ब्राह्मणवादी भाजपा नीत तानाशाह सरकार के खिलाफ लक्सर रोड पर भारत बंद कर प्रदर्शन किया ।
ओबीसी की जाति आधारित जनगणना करो,ईवीएम को बैन कराकर वैलेट पेपर से चुनाव कराए , धरने पर बैठे अनुसूचित जाति के पीड़ित महिला- पुरुषों को न्याय दो और अनुसूचित जाति के पट्टों पर जबरन कब्जा कर अनुसूचित जाति के व्यक्तियों का घोर उत्पन्न करने वालों के खिलाफ एससी /एसटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराएं, अनुसूचित जाति के पट्टो पर जबरन कब्जा कराकर अनुसूचित जाति के व्यक्तियों का घोर उत्पीड़न करने वाले हल्का पुलिस और तहसील प्रशासन के खिलाफ के व्यक्तियों के खिलाफ एससी एसटी एक्ट में मुकदमा कराएं। न्यायालय में विचाराधीन पट्टो पर पीड़ितों को कब्जा दिलाया जाए।
भंवर सिंह, भानपाल सिंह रवि, नत्थू सिंह, संजय मूलनिवासी, ललिता रानी, रविंद्र कुमार, पूर्व प्रधान श्याम सुंदर आदित्य, ओमपाल सिंह, संजीव बाबा, विनोद कुमार, सोनू कुमार, राव फाजिल मरगूब, मोहम्मद राव करीम भगवानपुर ,मोहम्मद नसीर अहमद, मोहसिन अहमद, राव महताब, शहजाद, भीम क्रांति एकता मिशन के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार सैनी, सरदार राजकुमार सिंह भगवानपुर, मुकेश कुमार, ओम प्रकाश धर्मेंद्र कुमार प्रेमचंद पासवान वर्षा कुमारी, पोस्टर नरेश कुमार पोस्टर सुरेश कुमार होलकर, डॉक्टर कदम सिंह बालियान, रफल पाल सिंह, नवाब मलिक, सरोज पाल सिंह, मास्टर जयपाल सिंह मास्टर जगदीश प्रसाद, महिपाल सिंह ,रमेश चंद्र अंकुश, सिद्धार्थ, अर्जुन, दीपक, पोस्टर सत्यपाल सिंह, सुरेश कुमार रुड़की, सपना, कुसुम, दीक्षा मैना, पोपीन ,शुभलेस,सोनी, कौशल, कविता, सोनम, रेशमा देवी, अमर काली, मेनका, अरविंद कुमार, आनंद कुमार, सोमपाल ,अश्वनी कुमार, हर्ष कुमार,विजय कुमार, ममता ,देवी सुलोचना आदि भारत बंद में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *