बिजनौर की टीम ने जीता क्रिकेट का उद्घाटन मैच

उत्तराखंड हरिद्वार

हरि न्यूज
नांगल सोती।क्षेत्र के समीपवर्ती गांव सोफतपुर में स्पोर्ट्स अकादमी के मैदान में प्रदेश स्तरीय डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ हुआl जिसका उद्घाटन नांगल थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने फीता काट कर किया गया।
सौफतपुर स्पोर्ट्स अकादमी में आयोजित प्रदेश स्तरीय डे -नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच बिजनौर की टीम ने जीता। मंगलवार की देर रात्रि क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन नांगल थाना प्रभारी राकेश कुमार ने फीता काटकर किया। अंपायर मिथुन व मोहित की देखरेख में उद्घाटन मैच बिजनौर व कामराजपुर की टीम के बीच खेला गया।कामराजपुर की टीम में टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बिजनौर की टीम में निर्धारित आठ ओवर में अंशुल के 62 रनों की बदौलत तीन विकेट पर 94 रन बनाए।कामराजपुर के गेंदबाज रिजवान ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कामराजपुर की टीम चार विकेट खोकर 47 रन ही बना सकी। बिजनौर के गेंदबाज रजनीश में तीन विकेट लिए। बिजनौर के अंशुल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। कमेटी अध्यक्ष कपिल राणा ने बताया कि टूर्नामेंट में 32 टीमे प्रतिभाग कर रही है।टूर्नामेंट के सहयोगी में मुख्य रूप से कमेटी अध्यक्ष कपिल राणा,संजीव पहलवान,अनुज कश्यप, डॉ अरुण कुमार,टीकम सिंह,अजय,गजराज, आशीष,आशिफ, विनित राणा, हनी जटराणा,तुषार,आदि का योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *