
हरि न्यूज
हरिद्वार। देर रात्रि पूर्व मुख्यमंत्री सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कांगड़ी स्थित बाबा वीरभद्र सेवाश्रम न्यास पहुंच कर जूना अखाड़ा महामंडलेश्वर स्वामी गर्व गिरि महाराज से शिष्टाचार भेंट कर वार्षिकोत्सव की शुभकामनाएं देकर आशीर्वाद लिया।इस मौके पर सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सनातन धर्म और संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन में संतो द्वारा अहम भूमिका निभा कर सनातन को मजबूत किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि महामंडलेश्वर स्वामी गर्व गिरि महाराज सनातन संस्कृति को अग्रसर करने में अपनी अच्छी भूमिका निभा रहे हैं।उन्होंने कहा संतो का जीवन देश और समाज को समर्पित रहता है।संत सम्मेलन से समाज में नई ऊर्जा और क्रांति का संचार होता है।महामंडलेश्वर स्वामी गर्व गिरि महाराज ने कहा कि धर्म सत्ता ओर राज सत्ता के समावेश से समाज का कल्याण होता है और समाज को नई दिशा मिलती हैं धर्म के बिना राजसत्ता कभी सफल नहीं होती हैं।उन्होंने कहा कि भारत ऋषि मुनियों का देश है सभी कालखंड में राजसत्ता धर्म के अनुसार चलती रही है और आज देश सनातन को मजबूत करने वाली सरकार के साथ खड़ा है।