
हरि न्यूज
हरिद्वार।उत्तरी हरिद्वार के सर्वानन्द घाट के निकट पुराने रेल पुल की स्थिति जर्जर में होने से महीने में दूसरी घटना कारित हो गयी, महीना भर पहले भी एक स्कूटी सवार दंपत्ति के दुर्घटना में घायल होने और नवजात के गंगा में गिर जाने की घटना सामने आई थी, जिसके बाद क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु सरीन एडवोकेट द्वारा जिलाधिकारी हरिद्वार से मामले की शिकायत की थी और अब बीते दिन फिर से एक स्कूटी सवार महिला उसी पुल से दुर्घटनावश गंगा में जा गिरी, राहगीरों ने उसे अस्पताल भिजवाया।

प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो महिला के मुह से खून आ रहा था व उसकी हालत गंभीर थी, उस महिला के साथी द्वारा ही उसे जिला अस्पताल इलाज हेतु भेजा गया। इस बाबत सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु सरीन द्वारा अपनी संस्था स्वामी विवेकानंद जनहित ट्रस्ट के माध्यम से जिलाधिकारी को पत्र भेज पटरी पुल के दोनों ओर जाल लगाने और सड़क की मसरम्मत करने के साथ ही खतरनाक मोड़ पर भी रेलिंग लगाने की मांग की है। उनका कहना है कि अगर जल्द ही इस तरह की जानलेवा समस्या का निराकरण नही होता है तो वह इसके लिए उच्च अधिकारियों से मिलेंगे।
संस्था के सभी पदाधिकारियों उपाध्यक्ष आदित्य राणा, कोषाध्यक्ष अमित सैनी सहित पत्राचार प्रभारी मनोज निषाद ने इस मांग का समर्थन किया है।