
हरि न्यूज
हरिद्वार।उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय बहादराबाद के शिक्षा शास्त्र विभाग के प्रथम वर्ष के छात्र/छात्रा अध्यापकों द्वारा दीपोत्सव का कार्यक्रम तथा संस्कृत भारती द्वारा आयोजित लघु चलचित्र प्रतियोगिता के अंतर्गत छात्रा एवं छात्र अध्यापकों द्वारा निर्मित पांच लघु चलचित्रों का प्रदर्शन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया।उसके बाद अतिथियों का विभाग के सहायक आचार्य डॉक्टर सुमन प्रसाद भट्ट द्वारा पुष्प कुछ देकर स्वागत किया गया। उसके बाद छात्रा एवं छात्र अध्यापकों द्वारा निर्मित लघु चलचित्रों को प्रदर्शित किया गया।जिन चलचित्रों में यतुक दहेज स्त्री शिक्षा बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ एवं आधुनिक शिक्षा पर आधारित विषय थे उसके बाद संस्कृत भारती के प्रांत संगठन मंत्री गौरव शास्त्री ने छात्रा एवं छात्र अध्यापकों को संबंधित किया तथा उनके द्वारा निर्मित चलचित्रों सराहना की गई,इस अवसर पर संस्कृत भारती के प्रांत संगठन मंत्री गौरव शास्त्री संस्कृत भारती के जिला अध्यक्ष डॉक्टर अरुण कुमार मिश्रा सहायक आचार्य डॉ सुमन प्रसाद भट्ट,शिक्षा शास्त्र विभाग सहायक आचार्य डॉक्टर इंदुमती द्विवेदी शिक्षा शास्त्र विभाग सहायक आचार्य मीनाक्षी रावत एवं आधुनिक भाषा ज्ञान विज्ञान के सहायक आचार्य सुशील कुमार चमोली जी उपस्थित थे।