
हरि न्यूज/प्रमोद गिरि
हरिद्वार।संस्कृत प्रीमियर लीग के दूसरे दिन के पहले मैच में पधारे मुख्य अतिथि पूर्व रणजी क्रिकेटर वर्तमान में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य युवा मोर्चा भाजपा रोहन शहगल का कमेटी ने शाल उड़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। रोहन सहगल ने कमेटी के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल युवा पीढ़ी को संस्कारवान शक्ति देने के साथ साथ उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करते हैं और युवाओं की प्रतिभा को निखारते है।
उनके साथ मौजूद रहे बड़े भाई मोहित जोशी कमेटी के अध्यक्ष संजय बोहरा , कोषाध्यक्ष नवदीप त्रिपाठी जी, अंकित उनियाल , आशीष नेगी , रामकुमार , अंकुर शर्मा, पंकज जोशी,विवेक जोशी , एवं संस्कृत के सभी छात्र उपस्थित रहे।