
हरि न्यूज
हरिद्वार। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के महामंडलेश्वर एवं भारत माता मंदिर के महंत स्वामी ललितानंद गिरि महाराज ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें प्रदेश में सफल सरकार चालने पर शुभकामनाएं बधाई आशीर्वाद दिया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड का चहुमुखी विकास हो रहा है और धार्मिक यात्राएं सकुशल शांतिपूर्ण ढंग से चल रही हैं,ललितानन्द गिरि महाराज ने कहा कि उत्तराखंड को सुरक्षित रखने की दृष्टि से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूसीसी को अमली जामा पहनाने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे है जल्द ही प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में समान नागरिक संहिता कानून लागू हो जाएगा जिससे उत्तराखंड का प्रत्येक नागरिक सुरक्षित महसूस करेगा।
