
जळगाव/रावेर।माइक्रोव्हिजन स्कूल, रावेर, जि. जलगाँव के शिक्षाप्रेमी डॉ.प्रदीपकुमार कळसकर को भव्या फाउंडेशन, जयपुर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन पर ऐतिहासिक अवसर पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुए एक कार्यक्रम में सम्मानीत किया गया। यह कार्यक्रम 29 सितंबर 2024 के दिन जयपुर में सुरेश ज्ञान विहार विश्वविद्यालय के कालिन्दी सभागार में सम्पन्न हुआ।इस समारोह में देश- विदेश की लगभग 200 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम में निशक्त- जन, कैंसर पीड़ित, आटिज्म वॉरियर्स, बाल बसेरा गृह के बच्चों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।भव्या फाउन्डेशन की अध्यक्षा डॉ.निशा माथुर, श्री. शैलेंद्र माथुर आदि मान्यवरों द्वारा “इंडियन डायमंड डिग्निटी अवार्ड-2024” से सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में भारत देश के साथ नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, अमेरिका, यूएसए, कनाडा तथा तंजानिया, आस्ट्रेलिया आदि देशों के 200 महिला व पुरुष रचनाकारों को सम्मानित किया गया।
डॉ.प्रदीपकुमार कळसकर विभिन्न शैक्षणिक संस्थान से पिछले 17 वर्षों से लगातार हिंदी का प्रचार-प्रसार का कार्य और संगोष्ठी कर रहे है और शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दे रहे है। अब तक डॉ.प्रदीपकुमार कळसकर को शिक्षा एवं साहित्य के क्षेत्र में अनेक साहित्यिक पुरस्कारो से सम्मानित किया जा चुका है।