
हरि न्यूज/प्रमोद गिरि
हरिद्वार।श्री सीताराम नाटक कला संस्थान से संबंध श्री रामलीला समिति भूपतवाला ने झंडा शोभायात्रा निकाली। श्री राम लीला समिति भूपतवाला की झंडा शोभायात्रा भूपतवाला के विभिन्न स्थानों से होकर गुजरा जिसका लोगों ने जगह-जगह भव्य स्वागत किया इस झंडा शोभायात्रा में

श्री रामलीला समिति भूपतवाला के अध्यक्ष अमित कुमार गुप्ता,महामंत्री नीरज शर्मा,कोषाध्यक्ष अजय वर्मा,दादा गुरु श्रीराम कृष्णपाल, प्रमोद पाल, सतीश पाल, केशव वशिष्ठ, सूर्यकांत शर्मा, प्रमोद रावत, सनी राणा, मनोज निषाद, दीपक प्रजापति, विकास राणा, हिमांशु वर्मा, विकास ठाकुर, ब्रजेश उपाध्याय, प्रकाश चौहान, पवन यादव, मनी, सोनू सैनी, सूरज गुप्ता, दिनेश सैनी, आशु आहूजा, दीपक रावत, सावन शर्मा,बंटी गुप्ता, कन्हैया, कृष्णा, अर्जुन एवं समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

।श्रीरामलीला समिति भूपतवाला के अध्यक्ष अमित गुप्ता ने बताया कि 30 सितंबर सोमवार से भूपतवाला प्राइमरी स्कूल के प्रांगण में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भगवान राम की लीलाओं का रात्रि में मंचन किया जाएगा।उन्होंने क्षेत्र वासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी राम भक्त भगवान श्री राम की रामलीला मे अपना सहयोग दे।
