
जाम मुक्त यातायात प्रबंधन के लिए हरिद्वार पुलिस गंभीर
रेलवे स्टेशन से गुजवाला चौक तक वन- वे व्यवस्था की गई लागू
भीड़ के दबाव वाले स्थानों पर लेफ्टहैण्ड फ्री व्यवस्था की गई संचालित
पहले पढ़ाया अनुशासन का पाठ,फिर उल्लंघनकर्ता पर की गई चालानी कार्यवाही

हरि न्यूज
हरिद्वार।मुख्य हरिद्वार को जाम मुक्त रखने और सुचारू यातायात प्रबंधन के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर 13.सितंबर से 27.सितंबर तक हरिद्वार क्षेत्रान्त्रर्गत यातायात पुलिस एंव सीपीयू हरिद्वार द्वारा संयुक्त रुप से अभियान चलाकर सुचारु यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु

रेलवे स्टेशन, शिवमूर्ति, बाल्मीकि चौक से गुजवाला चौक तक वन- वे व्यवस्था लागू की गई।अभियान के तहत यातायात नियमो के पालन एवं दुर्घटनाओ के बचाव हेतु यातायात के दबाव वाले क्षेत्र शंकर आश्रम, प्रेमनगर चौक एंव रानीपुर मोड पर लेफ्टहैण्ड फ्री व्यवस्था संचालित की गई एवं उक्त मार्गों पर चल रहे वाहनों के चालकों से सहयोग का आग्रह करते हुए यातायात नियमों के लिए जागरूक किया गया।तत्पश्चात अभियान के दौरान यातायात नियमों के उल्लघंन करने पर चालको के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए वनवे उल्लघंन के 305 चालान, दोषपूर्ण नम्बर प्लेट के 142 चालान, नो-पार्किंग के 305 चालान, ब्लैक स्पॉट क्षेत्र में ओवर स्पीड के 393 चालान, यातायात नियमों के उल्लघंन में 234 चालान एवं अन्य धाराओ में 372 चालान कर कुल 1706 चालान किये गये जिसमें 946 चालान में उल्लंघनकर्ताओं से ₹552700/- संयोजन शुल्क वसूला गया एवं 64 वाहनो को सीज करते हुए 760 चालान अग्रिम कार्यवाही हेतु न्यायालय प्रेषित किये गये।