
हरि न्यूज/प्रमोद गिरि
हरिद्वार।उत्तरी हरिद्वार के मां गंगा भागीरथी व्यापार मंडल की ओर से नगर निगम के वार्ड नंबर 3 दुर्गा नगर के आनंद आश्रम से लेकर चेतन ज्योति आश्रम तक क्षतिग्रस्त हुए नाले के पुनर्निर्माण हेतु एवं उत्तरी हरिद्वार में बंदरों एवं आवारा पशुओं को पकड़ने हेतु नगर निगम के एसएनए श्यामसुंदर को ज्ञापन दिया गया।

इस मौके पर मां गंगा भागीरथी व्यापार मंडल के अध्यक्ष सूरज शर्मा ने कहा कि वार्ड नंबर तीन में क्षतिग्रस्त नाला निर्माण होना आवश्यक है जिससे क्षेत्र में निवास करने वाले लोगो को गंदगी और संक्रमण रोगों से बचाया जा सके।

उन्होंने कहा कि उत्तरी हरिद्वार में बंदर और आवारा पशुओं से क्षेत्र का बुरा हाल है नगर निगम टीम को समय रहते बंदर और आवारा पशुओं को पकड़ कर क्षेत्र के लोगों निजात दिलाई जाए।ज्ञापन देने वालों में मां गंगा भागीरथी व्यापार मंडल अध्यक्ष सूर्यकांत शर्मा (सूरज शर्मा),धीरज झा, आशु आहूजा, चेतन खुराना ,प्रमोद पाल, समाजसेवी जनेश्वर त्यागी ,रमेश नाथ,विकास कुमार, मनोज महंत,आशु कंडवाल,कपिल जौनसारी, सुबोध पाल, अर्पित, बंटी,राजू भाई, नरेश पाल, पंकज जोशी, सुमित बंसल, आदर्श पांडे, हरीश सैनी, दिनेश सैनी, इंद्र कौशिक, मुकुल नारायण,सूरज गुप्ता मौजूद रहे।