
हरि न्यूज
बरेली।प्राथमिक विद्यालय गौटिया खुर्रम,नगर क्षेत्र ,बरेली की प्रधान अध्यापिका, शशि रानी सिंह ने सभी बच्चों को जागरूक किया कि वह एक पेड़ अपनी मां के नाम से विद्यालय में लगाएंगे ।सभी बच्चों का अपनी मां के प्रति प्रेम और लगाव होता है, वही भावना पौधों के साथ रखने को कहा है। जब बच्चे अपने हाथ से पौधे लगाएंगे तो उन्हें अपने पौधों के प्रति लगाव होगा और वे खुद ही उनकी देखभाल करेंगे ।

पेड़ पौधे पर्यावरण को शुद्ध करते हैं। हमें भी स्वस्थ रहने के लिए शुद्ध हवा (ऑक्सीजन )चाहिए। उसके लिए हमें पेड़ – पौधे अधिक से अधिक लगाना चाहिए ।
कुछ बच्चे पुराने प्लास्टिक की बोतल, डिब्बे को सजाकर सुंदर प्लांटर बना कर लाए और उनमें पौधे लगाए जो बहुत ही सुंदर लग रहे थे । उन बच्चों के लिए प्रधानाध्यापिका ने सभी बच्चों से विशेष ताली बजवाई।सभी अध्यापकों ने भी अपनी माँ के नाम पर पौधा लगाया ।