
*भावुक करने वाले विदाई कार्यक्रम में शामिल हुआ पूरा थाना स्टॉफ
*लगन व मेहनत के लिए सदैव प्रशंसा के पात्र रहे होमगार्ड महिपाल
हरि न्यूज
हरिद्वार।आमजन की सेवा के लिए हमेशा पुलिस के कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले होमगार्ड व पीआरडी के जवानों का रिटायरमेंट अक्सर उनके जनपद मुख्यालय तक सिमट कर रह जाता है लेकिन रीत से अलग हटकर हरिद्वार पुलिस ने आज रिटायर हुए होमगार्ड जवान महिपाल सिंह को यादगार विदाई दी।

आयोजित विदाई कार्यक्रम में थाना सिड़कुल पुलिस ने थाना प्रांगण में सुक्ष्म जलपान की व्यवस्था कर सेवानिवृत्त हुए जवान व उनके परिजनों को आमंत्रित किया। इस दौरान कुछ खास पलों को संजोते हुए पूरे थाना स्टॉफ ने विगत 36 वर्षों से हर संघर्ष में साथ रहे होमगार्ड महिपाल सिंह को यादगार विदाई दी।
