
हरि न्यूज
लक्सर।निर्बल निर्धन विधिक सहायता समिति की टीम ने लक्सर तहसील पहुंचकर उप जिलाधिकारी की गैर मौजूदगी में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी वीरेंद्र दत्त शर्मा के माध्यम से रेल मंत्री भारत सरकार अश्विनी वैष्णव को दर्जनों हस्ताक्षर युक्त एक ज्ञापन पत्र प्रेषित कर लक्सर, रायसी,ऐथल,पथरी,ज्वालापुर,डोसनी रेलवे स्टेशनों पर जनहित में ट्रेनों का स्टॉपेज कराए जाने तथा ऋषिकेश से असम के लिए सीधी ट्रेन चलवाए जाने के लिए वरिष्ठ भाजपा नेता आनंद उपाध्याय एडवोकेट की अध्यक्षता में प्रेषित किया,इस अवसर पर निर्बल निर्धन विधिक सहायता समिति के अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने बताया कि लक्सर जंक्शन रेलवे स्टेशन मुरादाबाद मंडल तथा उत्तराखंड राज्य का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है, विश्व प्रसिद्ध तीर्थ नगरी हरिद्वार का लक्सर रेलवे स्टेशन सबसे बड़ा द्वार है, लक्सर इंडस्ट्री का हब बन चुका है ,लक्सर मिनी हिंदुस्तान बन चुका है, लक्सर में कई प्रदेशों के लोग रहते हैं ,जो यहां की इंडस्ट्री में रोजगार पा रहे हैं, और यहां निवास कर रहे हैं, रस्तोगी ने बताया कि आदरणीय यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के तीर्थ स्थानो को लगातार रेल कनेक्टिविटी से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं ,कोरोना के बाद नए रेल सुधारो के अंतर्गत हरिद्वार- ऋषिकेश से लक्सर होते हुए महाकाल उज्जैन,द्वारिका,माता वैष्णो देवी तथा दिल्ली जाने वाली ट्रेनों को बाईपास कर दिया गया है, जिस कारण लक्सर की जनता को बड़ी भारी परेशानी हो रही है,रायसी में जम्मूतवी व जनता एक्सप्रेस का दोनों तरफ से तथा ऐथल ,टिहरी विस्थापित पथरी में लाहौरी एक्सप्रेस का स्टॉपेज भी समाप्त कर दिया गया है, जिस कारण वश रायसी,ऐथल,पथरी के लोगों को भारी परेशानी हो रही है, ज्वालापुर में भी सभी ट्रेनों का स्टॉपेज तथा विशेष रूप से लक्सर में ट्रेनों के स्टॉपेज के संबंध में हरिद्वार के सांसद एवं पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में 23 अक्टूबर 2025 को वरिष्ठ भाजपा नेता आनंद उपाध्याय एडवोकेट व लक्सर के लोकप्रिय नेता श्री मोहित कौशिक तथा अधिवक्ता राजेश रस्तोगी ने आपसे लक्सर में ट्रेनों के स्टॉपेज के संबंध में मुलाकात की थी ,जिसके बाद अपने लक्सर में चार ट्रेनों का स्टॉपेज भी मंजूर किया है ,लेकिन लक्सर क्षेत्र के लोगों की आत्मा कही जाने वाली फर्स्ट लोकल ट्रेन नंबर 14303, 14304 व सेकंड लोकल ट्रेन नंबर 14305 ,14306 का लक्सर में स्टॉपेज किया जाना नितांत आवश्यक है। हरिद्वार में अर्ध कुंभ, महाकुंभ आयोजित होता है तथा प्रतिवर्ष गर्मी के सीजन में भी अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाती हैं ,जिस कारण लक्सर एक महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है, इसलिए पुनः आपको यह ज्ञापन प्रेषित किया जा रहा है ,ताकि लक्सर क्षेत्र में लोगों की रेल समस्याओं का समाधान हो तथा रेलवे को अतिरिक्त राजस्व की प्राप्ति हो , ज्ञापन पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में आनंद उपाध्याय , राजेश रस्तौगी, उदय पाल पंवार, जोध सिंह, अनूप सिंह, नितिन कश्यप,अश्वनी कुमार सैनी,रजत चौधरी ,दिनेश कुमार, पुष्पेंद्र सैनी,महक सिंह,अमित चौधरी, नीरज सागर, गगन बंसवाल, देवेंद्र शर्मा, उज्ज्वल उपाध्याय,विकास शर्मा,बीना रस्तौगी, महकार सिंह आदि शामिल थे।रस्तोगी ने बताया कि लक्सर में ट्रेनों के स्टॉपेज के लिए लगातार प्रयास जारी है, सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत का प्रयास भी सराहनीय है, लेकिन फर्स्ट और सेकंड लोकल के स्टॉपेज के लिए जरूरी हुआ तो समिति की तरफ से धरना प्रदर्शन भी आयोजित किया जाएगा।
