
हरि न्यूज/योगेंद्र प्रसाद
चंदक (बिजनौर)।गणतंत्र दिवस के पावन अवसर गत वर्षो की भर्ती इस वर्ष भी चंदक आदर्श ग्रामीण इंटर कॉलेज में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में बाबू रिसाल सिंह मेमोरियल अवार्ड,प्रतिभाशाली छात्रों को प्रदान किए गए,यह अवार्ड आज संयोजक प्रवीण सिंह एडवोकेट की अनुपस्थिति मे कॉलेज प्रबंधक डॉ बीरबल सिंह , पूर्व प्रधानाचार्य शिक्षक नेता सुरेंद्र मलिक एवं प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र जी के करकमलों द्वारा प्रदान किए गये।

ग्यातव्यहै कि गत 27-28 वर्षों से वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व बार एसोसिएशन बिजनौर के अध्यक्ष प्रवीण सिंह एडवोकेट अपने पिताजी स्वर्गीय रिसाल सिंह जी की स्मृति में यह अवार्ड चन्दक कालेज के हाई स्कूल एवं इन्टर मीडियेट की बोर्ड परीक्षा मे प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली बच्चों को प्रदान करवाते आ रहे हैं,
वर्ष 2025 की परीक्षा में यह सम्मान हाई स्कूल के लिए मानसी पुत्री नरेंद्र प्रथम एवं निधि राजपूत पुत्री अनमोल द्वितीय तथा इंटर के लिए शाहीन पुत्री फहीम अहमद प्रथम एवं हर्षित कुमार पुत्र खुशपाल सिंह द्वितीय को प्रदान किए।
किन्ही अपरिहार्य कारणो से प्रवीण सिंह एडवोकेट आज कॉलेज नहीं आ पाए इसलिए उनकी अनुपस्थिति में कॉलेज प्रबंधन डॉ बीरबल सिंह शिक्षक नेता सुरेंद्र मलिक एवं कालेज प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र ने प्रतिभाशाली बच्चों को यह प्रधान यह सम्मान प्रदान किया, इस अवसर पर लोकदल नेता चौधरी ब्रजवीर सिंह, गन्ना सहकारी समिति अध्यक्ष चौधरी ब्रजकुमार सिंह,पूर्व शिक्षक हरिदत्त शर्मा,विपिन कुमार अध्यक्ष किसान सहकारी समिति खुडाहेड़ीआदि की उपस्थिति उपस्थिति रही,इससे पूर्व ध्वजारोहण डॉ बीरबल सिंह ने किया जबकि समारोह का अध्यक्षता कलीराम सिंह एवं संचालन शिक्षक गोविंद सिंह ने किया, छात्र छात्राओं ने समारोह में विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
