उषा ब्रेको लिमिटेड ने डेंगू से बचाव के लिए फोगिंग कार्य किया शुरू

उत्तराखंड हरिद्वार

हरि न्यूज

हरिद्वार।भारत में रोप वे निर्माण एवं संचालन के कार्य में अग्रणी भूमिका का निभाने वाली कम्पनी मैसर्स उषा ब्रेको लिमिटेड द्वारा (सीएसआर) कार्यक्रम के तहत हरिद्वार में डेंगू चिकनगुनिया वायरस से बचाव के लिए मां गंगा की आरती के उपरांत हरकी पैड़ी क्षेत्र में ( प्रहार) नाम का अभियान उषा ब्रेको के वरिष्ठ महाप्रबंधक मनोज डोभाल के आदेश पर रविंद्र मिश्रा के नेतृत्व में प्रारंभ किया गया।

इस अभियान में अत्याधुनिक तकनीक से लैस फोगिंग मशीनों से हरकी पैड़ी क्षेत्र के नाई सोता नाला.बेलदेई नाला. अपर रोड. भूरे की खोल नाला.सब्जी मंडी.नाला. रोपे मार्ग. आदि क्षेत्र में फोगिंग मशीनों से फोगिंग का कार्य किया गया। इस कार्य में उषा ब्रेको फाउंडेशन एवं मां मनसा देवी सेवा मंडल के द्वारा प्रतिभाग कर घर घर जा कर कूलर टायर जाली एवम रुके हुए पानी में डेंगू के लार्वा को भी नष्ट करने की योजना पर कार्य किया जायेगा और यह कार्य फॉगिंग का कार्य पूर्ण होने के उपरांत होगा।इस मौके पर उषा ब्रेको के वरिष्ठ महाप्रबंधक मनोज डोभाल ने कहा कि सामाजिक जीवन को सुरक्षा देना हम सभी का कर्तव्य है हमे अपने आस पास के क्षेत्र में साफ सफाई अभियान चलाकर स्वच्छ वातावरण कायम रखना चाहिए तभी  स्वस्थ जीवन बचाया जा सकता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *