
हरि न्यूज
हरिद्वार।गंगा प्रहरी मनोज निषाद को जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा विशेष अतिथि के रूप में 77वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में कर्तव्यपथ परेड में उपस्थित रहकर गणतंत्र दिवस का हिस्सा बनने के बाद हरिद्वार आगमन पर मनोज निषाद जल योद्धा 2026 हरिद्वार के घनिष्ठ मित्र नितिन यादव यदुवंशी, कपिल शर्मा जौनसारी, अधिवक्ता हिमांशु वर्मा, नीरज पाल, अभिषेक वर्मा ने मुलाकात की और गर्मजोशी से गले लगाकर स्वागत किया साथ ही पुष्पमाला पहनाकर बधाई और शुभकामनाएं दी।
नितिन यादव यदुवंशी ने कहा कि हमारे लिए बड़े ही गर्व की बात है कि हमारे बीच का व्यक्ति, हमारा मित्र मनोज निषाद का चयन जल योद्धा के रूप में किया और जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार ने विशेष अतिथि के रूप में गणतंत्र दिवस की परेड में आमंत्रित किया है हमारे लिए बड़े ही गर्व की बात है।
कपिल शर्मा जौनसारी ने कहा कि गंगा संरक्षण और जैव विविधता संरक्षण को लेकर मनोज निषाद पिछले कई वर्षों से लगातार प्रयास कर रहे हैं। भारत सरकार के द्वारा यह आमंत्रण वाकई काबिले तारीफ है ! हम मनोज निषाद के परेड में उपस्थित होने के बाद मनोज निषाद से मुलाकात कर बहुत-बहुत बधाई देते हैं और भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।
अधिवक्ता हिमांशु वर्मा ने कहा कि हरिद्वार ही नहीं पूरे उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है कि भारतवर्ष से 100 जल योद्धाओं में मनोज निषाद का चयन हुआ है। यह बड़े ही गर्व की बात है। मनोज निषाद छोटी उम्र से ही समाजिक क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाते आए हैं। भूपतवाला क्षेत्र में 30 बेड के शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए भी मनोज निषाद ने लम्बा संघर्ष किया हैं और निर्माण करवाने में सफलता हासिल की
मनोज निषाद का जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा चयन करना बहुत ही गर्व की बात है। हम मनोज निषाद को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देते हैं और उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं स्वागत करने वालो और बधाई देने वाले नितिन यादव यदुवंशी कपिल शर्मा जौनसारी अधिवक्ता हिमांशु वर्मा नीरज पाल अभिषेक वर्मा रवि प्रभारी आदि शामिल रहे
