
हरि न्यूज
हरिद्वार।जिला महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई और गणतंत्र दिवस समारोह को हर वर्ष की भांति भव्य रूप से मनाने का फैसला लिया गया।।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग ने संगठन सृजन प्रशिक्षण शिविर से आने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें प्रशिक्षण शिविर से यह प्रेरणा मिलती है कि समाज के आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्ति की आवाज बनकर संघर्ष करने का काम करेंगे,
कांग्रेस का रास्ता गांधी जी के उन सपनों को पूरा करने का है जो जनसेवा के माध्यम से ही संभव है,
बैठक को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर और पूर्व विधायक रामयश सिंह ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें यह प्रेरणा देता है कि कैसे स्वतंत्रता संग्राम के योद्धाओं ने संविधान को बनाने का काम किया आज उसकी रक्षा के लिए हमें संकल्पित रहना होगा,
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व प्रदेश महासचिव वरुण बालियान और वरिष्ठ नेता महेश प्रताप राणा ने कहा कि आजादी हमें वर्षों के संघर्ष के बाद मिली जिसमें सैकड़ों वर्षों के मंथन से हमें संविधान मिला जिसकी रक्षा करना हमारा नैतिक धर्म भी है और कर्तव्य भी है,
बैठक को संबोधित करते हुए जिला महानगर कांग्रेस महासचिव राजीव भार्गव और पूर्व अध्यक्ष महिला कांग्रेस अंजू द्विवेदी ने कहा कि गणतंत्र दिवस को इस वर्ष हर वर्ष की भांति धूमधाम से मनाया जाएगा,
बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेता इरफान अंसारी और पूर्व पार्षद इसरार अहमद ने कहा कि कांग्रेस जन हर कीमत चुकाकर भी संविधान की रक्षा करेंगे,
बैठक में मुख्य रूप से पार्षद सोहित सेठी, वरिष्ठ श्रमिक नेता विकास सिंह, जिला महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष रचना शर्मा,ब्लॉक अध्यक्ष अंकित चौहान, पार्षद प्रतिनिधि शहाबुद्दीन अंसारी, पूर्व पार्षद रियाज अंसारी,जतिन हाण्डा, बलराम गिरी कड़क,पवन शर्मा,करन सिंह राणा, रोहित नेगी, सतेंद्र वर्मा, अरूण चौहान,अशोक गुप्ता,प्रदीप त्यागी,अनुज चौहान, मुन्ना मास्टर,मनीष गुप्ता, रवि कुमार लड्डू आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
