
हरि न्यूज
लखनऊ।उत्तर प्रदेश की शिक्षिका शशि रानी सिंह को नेपाल के लुंबिनी में आयोजित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऐतिहासिक महत्व की गौरवशाली हिंदी दिवस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता कार्यक्रम में शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउंडेशन नेपाल के अध्यक्ष आनंद गिरि मायालु व सचिव चरना कौर द्वारा हिंदी काव्य रत्न मानद उपाधि सम्मान से सम्मानित किया गया ।

इस प्रतियोगिता में नेपाल ,भारत ,अमेरिका, कनाडा ,तंजानिया आदि देशों की 6742 महिला एवं पुरुष रचनाकारों की सहभागिता थी , जिसमें 675 प्रतिभागियों को उत्कृष्ट कविता के आधार पर चयन कर सम्मानित किया गया है ।शशि रानी सिंह को शिक्षा एवं साहित्य के क्षेत्र में अनेक बार सम्मानित किया गया है । इन्होंने कई साझा संकलन में योगदान दिया है । इनकी एक पुस्तक ‘अंतर्मन की अभिव्यक्ति’ प्रकाशित हो चुकी है, जो एक काव्य संग्रह है । एक और पुस्तक ‘स्नेह के मोती’ अभी प्रकाशित होने जा रही है जो गद्य और पद्य दोनों का संग्रह है ।