
हरि न्यूज
हरिद्वार।सप्तऋषि चुंगी क्षेत्र में पैदल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग को लेकर
स्वास्तिक संकल्प ट्रस्ट के प्रतिनिधियों द्वारा
आज हरिद्वार जनता दरबार में जिलाधिकारी को पैदल ओवरब्रिज निर्माण संबंधी ज्ञापन सौंपा गया।ज्ञापन में अवगत कराया गया कि
यह क्षेत्र हरिद्वार एवं हरिपुर कला (देहरादून) का सीमावर्ती एवं अत्यधिक दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्र है,जहाँ पैदल ओवरब्रिज के अभाव में
लगातार सड़क दुर्घटनाएँ हो रही हैं।
इस पर जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभाग एनएचएआई को पत्र प्रेषित करने तथा शीघ्र स्थल निरीक्षण कराए जाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य हरिपुर कला सुश्री दिव्या बेलवाल का उचित सहयोग एवं मार्गदर्शन प्राप्त हुआ ज्ञापन देते हुए स्वास्तिक संकल्प ट्रस्ट के अध्यक्ष चेतन चौबे,उपदेश बाल,दीपक बिष्ट सुरभि गुप्ता उपस्थित रहे।
