
भगवान दास शर्मा ‘प्रशांत’
हरि न्यूज
इटावा।आज 15 जनवरी को पूर्व सैनिकों ने गणेश विद्यालय के छात्रों को गजक, तिल के लड्डू और खिचड़ी का सामान वितरित किया, जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह भदौरिया अपने सभी सैन्य पदाधिकारियों के साथ उपस्थित रहे। बच्चों से उनकी पढ़ाई के बारे में जानकारी ली और घर के हालचाल को पूछा क्यों कि ज्यादातर बच्चे असम के हैं जो अपने माँ बाप से दूर रहते हैं बताते चलें कि आज के बच्चे ही देश का भविष्य हैं। इसके बाद सभी सैन्य पदाधिकारी कैप्टन रमेश पाल साहब के घर गए उनके आवास पर उनका जन्मदिन बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया, आज ही संगठन के मीडिया प्रमुख भगवानदास शर्मा ‘प्रशांत’ का भी जन्मदिन था उन्हें भी सभी पदाधिकारियों ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। सभी लोगों ने कैप्टन रमेश पाल के यहां अखंड पाठ का प्रसाद भी ग्रहण किया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह भदौरिया, कैप्टन सुरेश सिंह, पेटी अफसर महेश सिंह, कैप्टन राज कुमार सिंह, कैप्टन अनिल अवस्थी, कैप्टन जितेंद्र सिंह, कैप्टन रमेश पाल, कैप्टन शैलेन्द्र सिंह, वरिष्ठ महामंत्री हरपाल सिंह, राकेश यादव,कैप्टन शिव शंकर सेंगर, राधा रमन सिंह, उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह, उदय प्रताप चौहान, विश्राम सिंह,।मीडिया प्रमुख भगवानदास शर्मा ‘प्रशांत’ कोषाध्यक्ष नारायण सिंह, जिला मंत्री सोहन लाल, सुरेंद्र सिंह चौहान, नगर मंत्री अखिलेश सिंह, बृजेश चौहान, विजय राजावत, सर्वेश सिंह, शिव राम सिंह, राम बहादुर सिंह, राम शंकर सिंह, जयवीर सिंह, राम सिंह, समीर सिंह, जगदीश राजपूत, कैलाश नारायण बघेल, भूपेन्द्र सिंह, अजय राजावत, राम दास, शैलेन्द्र शुक्ला, सौरभ राजावत और बहुत सारे पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।
