
हरि न्यूज
हरिद्वार।श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी के महामंडलेश्वर एवं भारत माता मंदिर के महंत स्वामी ललितानंद गिरि महाराज ने बताया कि हरिद्वार अर्द्ध कुंभ को उत्तराखंड के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नेव कुंभ का दर्जा देकर सनातन धर्म संस्कृति को मजबूत करने का काम किया है,कुंभ के आयोजन से तीर्थनगरी हरिद्वार का चहुमुखी विकास होगा और व्यापारियों का व्यापार बढ़ेगा और आसपास के क्षेत्र सुसज्जित होगे।
महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि महाराज ने कहा कि कुंभ दिव्य और भव्य होगा जो विश्व को शांति प्रदान कर एकता के सूत्र में बधाने का काम करेगा,उन्होंने कहा कि भारत आध्यात्मिक देश है जो ज्ञान विज्ञान को साथ लेकर विकास की ओर अग्रसर है,उन्होंने कहा कि जीवन ज्ञान विज्ञान और आध्यात्म से चलता है यदि जीवन से अशांति समाप्त करनी है तो अध्यात्म का मार्ग अपनाना चाहिए तभी जीवन को ऊंचाइयों तक ले जाया जा सकता है,हमें जीवन में सुख शांति समृद्धि स्थापित करने के लिए कुंभ के दौरान संतो महंतो महामण्डलेश्वरों के दर्शन कर उनका आशीर्वाद अर्जित करना चाहिए तभी जीवन के शांति प्राप्त होगी।
