
*हरिद्वार नगर निगम प्रशासन द्वारा आगामी योजना में तीन नए वेंडिंग जोन बनाए जाने पर नगर आयुक्त का आभार संजय चोपड़ा

हरि न्यूज
हरिद्वार।उत्तराखंड शासन नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार हरिद्वार नगर निगम के आयुक्त नंदन कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार देर शाम नगर आयुक्त के कार्यालय पर फेरी समिति की बैठक का आयोजन किया गया बैठक में रेड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों का प्रतिनिधि करते हुए फेरी समिति के सदस्य संजय चोपड़ा ने आगामी कुंभ मेला 2027 में नगर निगम में पंजीकृत सभी रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को स्वतंत्र कारोबार की अनुमति के साथ अलग से वेडिंग जोन बनाए जाने की मांग को भी प्रमुखता से दोहराया बैठक में सात बिंदुओं पर महत्वपूर्ण चर्चा के साथ आगामी योजना में तीन नई जगह उत्तरी हरिद्वार ज्वालापुर, दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग के नजदीक वेंडिंग जोन बनाए जाने के निर्देश भी नगर आयुक्त द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिए गए।
इस अवसर पर नगर आयुक्त नंदन कुमार ने कहा फेरी समिति की बैठक में रेड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों को राज्य सरकार के संरक्षण में व्यवस्थित व स्थापित किए जाने की कार्रवाई को आगे बढ़ाने की स्वस्थ प्रक्रिया है उन्होंने कहा कि आगामी कुंभ मेला 27 में नगर निगम में पंजीकृत सभी रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को शहरी क्षेत्र व मेला क्षेत्र में किस प्रकार से व्यवस्थित किया जाए इसके लिए नियम और योजनाएं बनाई जा रही है उन्होंने कहा कि भारत स्वच्छता मिशन में रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को जागरुक कर स्वच्छता मिशन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के साथ धर्मानगरी को स्वच्छ बनाने के लक्ष्य को पूर्ण किए जाने के लिए संयुक्त समितियां का गठन भी किया जाएंग।
इस अवसर पर फेरी समिति सदस्य लघु व्यापार एसो .के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा वर्ष 2026 की फेरी समिति की प्रथम बैठक में स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों के प्रतिनिधियों के साथ सात प्रस्ताव पर नगर निगम प्रशासन वह अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों के उत्थान के लिए आपसी सहमति बनाई गई है उन्होंने कहा आगामी कुंभ मेला 27 में रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना उत्तराखंड नगरी फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार व्यवस्थित किया जाना न्याय संगत होगा उन्होंने यह भी कहा अभी नगर निगम प्रशासन द्वारा तीन नए वेंडिंग जोन आगामी योजना में सम्मिलित किए गए हैं उसे पर वह नगर आयुक्त नंदन कुमार का आभार प्रकट करते हैं
फेरी समिति की बैठक में सहायक नगर आयुक्त महेंद्र यादव सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर प्रसाद कर निर्धारण अधिकारी सुनीता सक्सेना सिटी मेंशन मैनेजर अंकित सिंह रमोला लिपिक शिव प्रसाद चौहान सामान्य प्रशासन पुलिस प्रशासन सिंचाई विभाग रुड़की हरिद्वार विकास प्राधिकरण वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम निर्माण विभाग के अधिकारी कर्मचारियों सहित फेरी समिति सदस्य राजकुमार कमल सिंह, तस्लीम अहमद, सुमन गुप्ता, आशा कश्यप आदि रेड़ी पटरी के लघु व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधि शामिल रहे।
