
हरि न्यूज
राजस्थान।नेपाल लुंबिनी की चिरपरिचित “शब्द प्रतिभा सम्मान संस्था नेपाल फाऊंडेशन”की और से अलग अलग देशों से हिन्दी दिवस के अवसर पर अनेक देशों के कविगण से कविताएँ आमंत्रित कर एक आनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया।जिसमें सैंकड़ो कवि कवियत्री गण ने भाग लिया।

इसी संदर्भ हेतु कोटा की शिक्षिका व लेखिका मीना रावलानी (सुमी) ने भी अपनी कविता भेज यह मान अर्जित कर अपनी प्रतिभा को सिद्ध किया।आप इससे पूर्व भी साहित्य जगतमें अपनी पहचान “सुमि की स्याही “पुस्तक ला कर, कर चुकी हैं ।आपकी आगामी पुस्तक” कलम के दोस्त “भी अब पाठक गण के बीच पहुंच चुकी है।अन्य और सम्मान के बीच यह सम्मान एक और कड़ी के रूप में स्थापित हो आपकी महिमा गाथा कहता है।।