
8 जनवरी “कल सुबह” जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केन्द्र में आयोजित होगा रक्तदान शिविर
हरि न्यूज
हरिद्वार।उत्कर्ष स्पोर्ट्स फेडरेशन (UKSF) द्वारा जनहित में एक रक्तदान शिविर का आयोजन गुरुवार, 8 जनवरी 2026 को जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केन्द्र, भगत सिंह चौक के पास, हरिद्वार में किया जा रहा है। यह शिविर सुबह 9:30 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक आयोजित होगा।
इस अवसर पर रक्तदान के साथ-साथ स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से निःशुल्क रक्त जांच की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।शिविर में सीरम यूरिक एसिड, ब्लड शुगर, सीरम कैल्शियम तथा सीरम कोलेस्ट्रॉल में से किसी भी दो जांचें पूर्णतः निःशुल्क की जाएँगी।
संस्था के अध्यक्ष डॉ. मुकुल बेंजवाल ने आम नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में आगे आकर रक्तदान करने की अपील की है और कहा कि रक्तदान से न केवल ज़रूरतमंद मरीजों की सहायता होती है, बल्कि यह समाज के प्रति एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी है।
