
हरि न्यूज
लक्सर।शिव मंदिर प्रागण में भाजपा कार्यकर्ताओ ने चरित्र हनन की षड्यंत्रकारी राजनीति करके सत्ता प्राप्ति का सपना देख रही कांग्रेस का पुतला फूंका और कांग्रेस के विरुद्ध जोरदार नारे बाजी करते हुए भाजपा नेताओं के विरुद्ध प्रपंच कारी राजनीति करने वाले कांग्रेस नेताओं के विरुद्ध आक्रामक प्रदर्शन किया , इस अवसर पर भाजपा नेता राजेश रस्तोगी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी उत्तराखंड राज्य की जनता की निगाहो में गिर चुकी हैं ,परिवार वाद एवं भ्रष्टाचार के जाल में फसी कांग्रेस 2027 के विधानसभा चुनाव में बुरी तरह हारेगी, रस्तोगी ने कहा कि अपने बेटे बेटियों को और अपनी पत्नी को कांग्रेस की टिकट पर लगातार चुनाव लडाने वाले कांग्रेस नेता हरीश रावत ने गढ़वाल मंडल तथा हरिद्वार के जिम्मेदार एवं मजबूत नेताओं के स्वाभिमान को कुचला हैं , इसलिए कांग्रेस की इमेज जनता की निगाहों में गिर चुकी है, रस्तोगी ने कहा कि यदि सीबीआई ने अपनी जान शुरू की कांग्रेस के बड़े-बड़े दिग्गज जेल चले जाएंगे, प्रदर्शन करने वालों में नीरज सागर,राजीव गोयल, आशीष विश्वकर्मा,गौरव गोयल, सचिन पालीवाल, बंटू पाल,मुकीम राणा, बब्लू चौहान, नरेन्द्र चौहान ,सचिन सैनी,विनीत सैनी,साधु राम, चरण सिंह, ऋषिपाल सिंह, कविसर सिंह, डॉ नरेंद्र चौहान,अमर पाल, मनोज सैनी आदि उपस्थित थे।
