
हरि न्यूज
हरिद्वार।नववर्ष के उपलक्ष्य में नैनसी फाउंडेशन कार्यकर्ता आशा मलिक ने हरकी पैड़ी स्थित श्री गुरु का लंगर पर हलवा पूरी सब्जी का श्रद्धालु यात्रियों के लिए भंडारे का आयोजन किया।इस अवसर पर आशा मलिक ने कहा कि नववर्ष पर धर्मनगरी में यात्रा करने आए मध्यम परिवार के लोगों को खुशी देने हेतु मां भगवती दुर्गा का भोजन प्रसाद बांट कर नव वर्ष की खुशियां प्रदान की।उन्होंने कहा कि नैनसी फाउंडेशन के अध्यक्ष राकेश चौहान के सानिध्य में मानव कल्याण कार्य करने की प्रेरणा से कार्य कर रहे हैं।आशा मलिक ने कहा कि मानव जीवन की सेवा करना ही सच्ची ईश्वर सेवा है,हमें समाज में शिक्षा चिकित्सा भोजन की व्यवस्था करके लोगों की सेवा करनी चाहिए।
