
पाकिस्तान की तरह बांग्लादेश के खिलाड़ियों को भी प्रतिबंधित किया जाए-:पंडित अधीर कौशिक
हरि न्यूज
हरिद्वार।श्री अखड़ परशुराम अखाड़ा और संत समाज ने आईपीएल में बांग्लादेश के खिलाड़ियों को बैन करने की मांग की है। मायादेवी मंदिर मंे पूजा अर्चना के बाद बांग्लादेशी खिलाड़ियांें को बैन करने की मांग करते हुए श्री अखंड परशुराम के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि एक और बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं। दूसरी और भारत में बांग्लादेश के खिलाड़ियों को आईपीएल मंे खिलाया जा रहा है और अच्छी खासी मोटी रक़म भी उन्हंे दी जा रही है। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि जिस तरह से पाकिस्तान को आईपीएल से बाहर रखा गया है। उसी तरह से बांग्लादेश के खिलाड़ियों पर भी आइपीएल में शामिल होने पर प्रतिबंध लगाया जाए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि बांग्लादेश के खिलाड़ियों को आईपीएल में प्रतिबंधित नहीं किया गया तो श्री अखंड परशुराम अखाड़ा सड़कों पर उतरकर विरोध करेगा।

भास्कर पुरी महाराज ने कहा कि बांग्लादेश में हिंुदुओ पर अत्याचार को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हिदंुओं पर अत्याचार और हत्याओं के विरोध में बांग्लोदशी खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने नहीं दिया जाएगा। इस दौरान आचार्य पवन कृष्ण शास्त्री, आचार्य संजय शास्त्री, विष्णु गौड़, जलज कौशिक, अतीश शर्मा, सार्थक, चमन गिरी, धीरज अनेजा, लोकेश गिरी, बृजमोहन शर्मा, सुमित कौशिक, संदीप कुमार, कपिल शर्मा आदि भी मौजूद रहे।
