
हरि न्यूज
नजीबाबाद।मंडावली हरिद्वार रोड पर मलिक मोटर एजेंसी का शुभारंभ मुख्य अतिथि थाना अध्यक्ष पुष्पेंद्र कुमार, चौधरी ईशम सिंह, भाजपा नेता अनुज चौधरी, वरि उप निरीक्षक योगेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर शुभारंभ किया भव्य उद्घाटन में क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक,राजनैतिक,सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे इस अवसर पर थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह ने कहा कि नवीन व्यवसाय के साथ-साथ ग्राहक सेवा का विशेष ध्यान रखना चाहिए यातायात के नियमों का पालन करना सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का विशेष ध्यान रखना हम सबके लिए आवश्यक है चौधरी ईशम सिंह व अनुज चौधरी ने शुभारंभ के अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि हम सबको खुद अपनी एवं अपने परिवार की रक्षा सुरक्षा के लिए हेलमेट लगाना अति आवश्यक है उन्होंने मलिक मोटर एजेंसी के स्वामी शरीफ अहमद से आह्वान किया कि स्कूटी बाइक खरीदने वाले प्रत्येक व्यक्ति से व्यक्तिगत तौर पर हेलमेट लगाने का आह्वान करें उन्होंने कहा कि देश में आज इलेक्ट्रिक वाहनों की क्रांति का युग चल रहा है जहां एक ओर हम अपने देश प्रदूषण रहित देश बनाने में लगे हैं उसमें इलेक्ट्रिक वाहन विशेष सहयोग कर रहे हैं वहीं बढ़ते पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत की गति को रोकने में भी इलेक्ट्रिक वाहन वरदान साबित हो रहे हैं स्कूटी शोरूम के उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित सचिन देशवाल महामंत्री भाजपा,अनुज काकरान जिला पंचायत सदस्य मौ युनुस,शहाबुद्दीन मकरानी, सुनील त्यागी,मा नीरज कुमार,वीर सिंह,अब्दुल रहमान अल्वी,अशोक कुमार, वीरेंद्र सिंह, वसीम अहमद, मोहम्मद जकी खान,शानू अहमद,रसीद अहमद,मौ गय्यूर अहमद, इदरीस अहमद, डा हरीश विश्वकर्मा,नवेद मलिक कल्लू प्रधान,अजीत देशवाल,मुजाहिद मंसूरी,इकबाल अहमद,हफीज अहमद,मौ अलकमी,दलीप सिंह,जोगराज सिंह आदि उपस्थित रहे। प्रतिष्ठान के स्वामी शरीफ अहमद ने शुभारंभ के अवसर पर उपस्थित हुए सभी सम्मानित पत्रकार बंधुओ का क्षेत्रवासियों का आभार प्रकट किया।
