

हरि न्यूज
नांगल।भाजपा नांगल मण्डल अध्यक्ष डॉ भूपेन्द्र सिंह के नेतृत्व में नांगल मण्डल कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश एवं बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री नितिन नबीन को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर मिठाई खिलाकर एक दूसरे को शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर मंडल अध्यक्ष डॉ भूपेंद्र राजपूत ने कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जिसमें केंद्रीय नेतृत्व को अपने छोटे से छोटे कार्यकर्ता की कार्यशैली पता होती हैं आज विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी भाजपा है जिसमें सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान है भाजपा में किसी भी कार्यकर्ता को ये नहीं पता चलता कब किसे कौन सी बड़ी जिम्मेदारी मिल जाए हमें पार्टी के प्रति वफादारी जिम्मेदारी से काम करना चाहिए।इस अवसर पर ज़िला संयोजक विधि प्रकोष्ट संदीप चौधरी एडवोकेट,जिला अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा सुधीर भुईयार,जिला उपाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा ओमकार आज़ाद,मण्डल महामंत्री तपेश्वर कुमार, मोहित चौहान,मण्डल उपाध्यक्ष डॉ महिपाल,अनिल चौधरी मण्डल मंत्री पुनीत त्यागी, नरेशपाल मण्डल मीडिया संयोजक डॉ जितेंद्र कुमार, नीरज चंद्रा सभासद जलालाबाद, शोभित चौधरी,अवनीश जोशी,बूथ अध्यक्ष कपिल पाल, अंकित जोशी, बबली शर्मा, शुभम कुमार,गितांशु राजपूत एवं प्रवेश राजपूत,जितेंद्र पाल,राकेश परमार, आनन्द सिंह, राजीव कुमार, दिनेश कुमार नवीन अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

