
जन आक्रोश न्याय रैली को सफल बनाने के उद्देश्यों को लेकर लघु व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने किया जनसंपर्क अभियान

हरि न्यूज
हरिद्वार।आगामी कुंभ मेला 2027 में रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को अलग से वेंडिंग जोन के रूप में स्थान दिए जाने की मांग को लेकर लघु व्यापार एसो.के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में आगामी 16 दिसंबर को जन आक्रोश न्याय रैली को सफल बनाने के लिए जनसंपर्क अभियान में हर की पौड़ी, काली मंदिर, पंतदीप पार्किंग, भूपतवाला, खडखड़ी,भीमगोडा, रेलवे रोड, रोड़ी बेल वाला, विष्णु घाट ,कनखल, ज्वालापुर ,रानीपुर मोड़ इत्यादि क्षेत्रों में लघु व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों का समर्थन अर्जित किया।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो.के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा आगामी कुंभ मेला 27 में कुंभ मेला प्रशासन द्वारा रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को प्राथमिकता के आधार पर प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना उत्तराखंड नगरी फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार समस्त मेला क्षेत्र में व्यवस्थित व स्थापित किए जाने की मांग को लेकर आगामी 16 दिसंबर दिन मंगलवार को सुभाष घाट से रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों की जन आक्रोश न्याय रैली निकालकर जन समर्थन के साथ अपनी न्याय संगत मांगों को दोहराया जाएगा उन्होंने कहा मां गंगा के घाटों पर बिंदी चूड़ी माला फूल प्रसाद बेचकर अपनी परिवार की जीविका चलाने वाले हजारों की तादाद में परिवार हैं इसी के दृष्टिगत कुंभ मेला प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय आजीविका मिशन को ध्यान में रखते हुए विकास कार्यों में रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को भी योजनाबद्ध तरीके से शामिल किया जाना न्याय संगत होगा।
आगामी 16 दिसंबर को लघु व्यापारियों की जन आक्रोश न्याय रैली को सफल बनाने उद्देश्यों की पूर्ति करते लघु व्यापारियों में जिला अध्यक्ष राजकुमार शहर अध्यक्ष सुनील कुकरेती महामंत्री मनीष शर्मा, ओमप्रकाश भाटिया, सचिन राजपूत, शिव चौहान, शुभम सैनी, महेंद्र सैनी, कुंदन कश्यप ,सुबोध गुप्ता ,विजय सक्सेना, किशन कश्यप, हंसराज अरोड़ा, विजय गुप्ता, लालचंद,आजम अंसारी, धर्मपाल, तस्लीम ,जय भगवान ,रणवीर सिंह ,फूल सिंह ,सुमन गुप्ता ,सुनीता चौहान, मंजू पाल ,माया देवी ,पुष्पा दास आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
