
*रविवार 14दिसम्बर को श्री सिद्धबलि हनुमान नर्मदेश्वर महादेव मंदिर, जगजीतपुर,कनखल में होगा,स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन
हरि न्यूज
हरिद्वार। स्वामी आलोक गिरी महाराज ने कहा कि विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर सेवा-सहयोग कार्यक्रम का उद्देश्य मानवता की भावना को सशक्त करते हुए जरूरतमंद मरीजों के लिए सुरक्षित रक्त उपलब्ध कराना है। इस पुण्य कार्य में ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल होकर सहयोग करना चाहिए।
गौरतलब है कि श्री सिद्धबली हनुमान नर्मदेश्वर महादेव मंदिर परिसर, निकट फुटबॉल ग्राउंड, जगजीतपुर कनखल में आगामी रविवार , 14 दिसंबर 2025 को मां गंगे ब्लड बैंक के सहयोग से विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है।
शिविर में आने वाले सभी प्रतिभागियों के लिए यूरिक एसिड, कैल्शियम, कोलेस्ट्रॉल, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, वजन एवं ऊंचाई की जाँच निःशुल्क की जाएगी। साथ ही, नेत्रधाम द्वारा निःशुल्क नेत्र परीक्षण की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। स्वास्थ्य विशेषज्ञों की समर्पित टीम पूरे दिन उपस्थित रहेगी।
मंदिर के प्रबंधक महंत आलोक गिरी महाराज ने जनसामान्य से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक लोग शिविर में सहभागी बनें, स्वास्थ्य जांच का लाभ प्राप्त करें तथा रक्तदान कर “रक्तदान–महादान” की पावन भावना को सार्थक करें। उन्होंने कहा कि एक यूनिट रक्त किसी जरूरतमंद के जीवन को बचाने में महत्वपूर्ण योगदान देता है, इसलिए रक्तदान को सर्वोच्च मानवीय सेवा के रूप में अपनाया जाना चाहिए।
शिविर में सुरक्षा एवं स्वास्थ्य मानकों का पूर्ण ध्यान रखते हुए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। आलोक गिरी महाराज ने कहा कि सभी इच्छुक नागरिकों से अनुरोध है कि निर्धारित तिथि पर शिविर में उपस्थित होकर इस पुनीत कार्य का हिस्सा बनें।
