
हरि न्यूज
हरिद्वार।उत्तरी हरिद्वार की प्रख्यात धार्मिक संस्था कमलदास कुटिया में निःशुल्क राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय खड़खड़ी हरिद्वार के द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।शिविर के संयोजक एवं कमलदास कुटिया के परमाध्यक्ष महंत ओमप्रकाश शास्त्री महाराज एवं डॉक्टर ज्ञान प्रकाश Ph.D, डॉक्टर मोनिका प्रभाकर
बीएएमएस,जनरल फिजिशियन
डॉक्टर एस के रतूड़ी द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया

निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का लोगों ने स्वस्थ का लाभ उठाया। शिविर में हीमोग्लोबिन टेस्ट शुगर टेस्ट बीपी और तमाम अनेक बीमारियों का निशुल्क दवाई देकर उपचार किया गया। निःशुल्क चिकित्सा शिविर 11बजे प्रारम्भ हुआ। निःशुल्क चिकित्सा शिविर के संयोजक एवं कमलदास कुटिया के परमाध्यक्ष महंत ओम प्रकाश शास्त्री महाराज ने बताया कि मानव सेवा ही ईश्वर सेवा है,समाज की दिनचर्या और खानपान ने लोगों को बीमारियों की ओर धकेला है,बीमारियों से छुटकारा दिलाने के लिए निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन कर लोगो को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने की मनसा से इस शिविर का आयोजन किया गया है। इस मौके पर भाजपा जिला मंत्री पूर्व पार्षद विनित जोली ने निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर की सराहना करते हुए कहा कि महंत ओमप्रकाश शास्त्री महाराज ने राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय खड़खड़ी के सहयोग से मानव जीवन के कल्याण हेतु अच्छा कार्य किया है बीमारियों से ग्रसित लोगों को इस शिविर का लाभ पहुंचेगा,शिविर में वैद्य विक्रम जीत सिंह के द्वारा घुटने कमर दर्द सर्वाइकल सायटिका का इलाज किया गया।शिविर में पहुंचकर सैकड़ों लोगों ने निःशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया।
