
स्कूल वाहन सुरक्षित… तो बच्चों का सफ़र भी सुरक्षित
*आपके बच्चों की मुस्कान… हरिद्वार पुलिस की सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी

हरि न्यूज
हरिद्वार।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर जनपद में संचालित स्कूल वैन, ऑटो एवं बसों की सतत चैकिंग हरिद्वार पुलिस द्वारा की जा रही है। बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि रखते हुए वाहनों के संचालन से जुड़े सभी मानकों का पालन सुनिश्चित कराया जा रहा है।
पुलिस टीम द्वारा स्कूल वाहनों के ड्राइवर व कंडक्टर का वेरिफिकेशन, फर्स्ट-एड बॉक्स की उपलब्धता, सीटिंग क्षमता, स्पीड लिमिट, फ़ायर सेफ्टी सहित अन्य आवश्यक नियमों की गहन जांच की गई। उद्देश्य केवल एक—हर बच्चे की सुरक्षित स्कूल यात्रा।
जांच के दौरान पुलिस टीम ने बच्चों से बेहद सहज और मित्रवत माहौल में बात की। उनसे यह जाना गया कि ड्राइवर अंकल व कंडक्टर अंकल उन्हें किस प्रकार व्यवहार करते हैं तथा क्या वे यात्रा के दौरान स्वयं को सुरक्षित महसूस करते हैं।
बच्चों ने पूरी निश्चिंतता के साथ अपनी बातें पुलिस टीम के साथ साझा कीं और पुलिस अंकल की उपस्थिति में स्वयं को सुरक्षित व आश्वस्त महसूस किया। इस संवाद से बच्चों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता भी बढ़ी और पुलिस के प्रति विश्वास मजबूत हुआ।
अभिभावकगण किसी भी प्रकार की असुविधा, संदेह या शिकायत की स्थिति में तत्काल 112 पर संपर्क करें।
आपकी सतर्कता और हमारा प्रयास मिलकर बच्चों की सुरक्षित व सुखद यात्रा सुनिश्चित कर सकते हैं।

