हरि न्यूज/प्रमोद गिरि
बिजनौर। महात्मा ज्योतिबा फुले वेलफेयर सोसाइटी बिजनौर की बैठक में सैनी समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया।
सोसाइटी के कार्यालय दयाल कुंज बिजनौर में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि आगामी 25 अगस्त को सैनी समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं जिन्होंने किसी भी फाइनल परीक्षा में प्रथम श्रेणी प्राप्त किया हो उन्हें सम्मानित किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष प्रधान कल्याण सिंह सैनी ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले वेलफेयर सोसाइटी 25 अगस्त को प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित करेगी उन्होंने बताया की सोसाइटी पिछले 25 वर्षों से लगातार प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करती आ रही है इस वर्ष भी यह कार्यक्रम 25 अगस्त को बिजनौर में आयोजित होगा।
बैठक की अध्यक्षता प्रधान कल्याण सिंह सैनी ने की तथा संचालन देवेंद्र सैनी ने किया बैठक में मुख्य रूप से मास्टर राजपाल सैनी डॉक्टर शिवराज सैनी मास्टर इंद्रपाल सैनी ओमवती सैनी अनिल सैनी शिवकुमार सैनी नीरज सैनी आदि उपस्थित रहे।