
हरि न्यूज
नजीबाबाद।नजीबाबाद विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 284,285 तातारपुर लालू पर पूर्व ग्राम प्रधान मीनाक्षी त्यागी के आवास पर चौधरी ईशम सिंह, डॉ रितेश सैन, अरविन्द विश्वकर्मा एवं नितेश त्यागी की उपस्थिति में ग्राम वासियों के लगभग दो सौ फार्म भरवा कर मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम मैं बीएलओ का सहयोग किया इस अवसर पर ग्राम वासियों को एस आई आर के विषय में विस्तार से बताते हुए चौधरी ईशम सिंह ने कहा कि भारत सरकार के निर्वाचन आयोग द्वारा हमारी मतदाता सूची को शुद्ध करने का कार्य चल रहा है सरकार निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिए गए प्रपत्र को भरकर हमें वोटर लिस्ट से मतदाता सूची से अपात्रों के वोट हटवाना एवं पात्र व्यक्तियों के वोट बनवाना हम सब कार्यकर्ताओं /नागरिकों का दायित्व है उन्होंने सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि अपने-अपने बूथ पर ग्राम प्रधान, बीएलओ, स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से अधिक से अधिक जागरूकता कार्यक्रम चलाकर बीएलओ का सहयोग करें और अपनी-अपनी ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट को सही व शुद्ध करने में अपना अपना सहयोग दें डॉ रितेश सैन अपने ग्राम वासियों को सोशल मीडिया के माध्यम से, घर-घर जनसंपर्क करके दिए गए प्रपत्र को भरकर जमा करने का आह्वान किया तथा उन्होंने डोर टू डोर संपर्क करके अपने प्रयास से वोट बनवाने में बीएलओ की मदद करने का आह्वान किया
