
ब्रह्मलीन श्रीमहंत रामरतन दास महाराज फ़ौजी बाबा का समूचा जीवन देश और समाज को रहा समर्पित:श्रीमहंत दुर्गादास

हरि न्यूज
हरिद्वार।उत्तरी हरिद्वार भूपतवाला की प्रख्यात धार्मिक संस्था श्री माता वैष्णव शक्ति भवन के परमाध्यक्ष श्रीमहंत दुर्गादास महाराज के सानिध्य में ब्रह्मलीन वैष्णव कुलभूषण साकेतवासी श्रीमहंत रामरतन दास महाराज फौजी बाबा की 22वीं पुण्यतिथि संतो महंतो महामण्डलेश्वरों ने धूमधाम हर्षोल्लास से मनाई।श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महामंडलेश्वर बाबा हठयोगी महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन श्रीमहंत रामरतन दास महाराज फ़ौजी बाबा का समूचा जीवन देश और समाज को समर्पित रहा उन्होंने जीवन भर देश की रक्षा में अपना सहयोग समर्पण भाव से किया और देश की सेवा के बाद फौजी बाबा ने अपना समूचा जीवन गौ गंगा गीता सनातन धर्म संस्कृति की अलख जगाने में लगाया।
कार्यक्रम के संयोजक श्री माता वैष्णव शक्ति भवन के परमाध्यक्ष श्रीमहंत दुर्गादास महाराज जी गुरुदेव को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि गुरुदेव के बताए मार्ग पर चलकर गुरुदेव के प्रकल्पों को बढ़ाकर सनातन धर्म संस्कृति की सेवा की जा रही है,उन्होंने कहा कि गुरुदेव हमेशा देश समाज धर्म की सेवा करते रहे और हम उन्हीं के बताए मार्ग पर चलकर समाज को सनातन धर्म की शिक्षा देकर गुरुदेव के चरणों मे श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।इस मौके पर श्रीमहंत विष्णु दास महाराज ने कहा कि फौजी बाबा त्याग तपस्या सेवा की प्रतिमूर्ति थे उन्होंने जीवन पर्यंत समाज को धर्म की रक्षा का पाठ पढ़ाया।

इस मौके पर महामंडलेश्वर चिदविलाशानंद सरस्वती महामंडलेश्वर स्वामी, ललितानंद गिरि,महामंडलेश्वर अनंतानंद महाराज,महंत रविदेव शास्त्री,महंत प्रहलाद दास,गुरुमाल सिंह, महंत राजकुमार दास, महंत गणेश दास,महंत सूरज दास,महंत प्रेमदास, श्रीमहंत विष्णु दास,महंत रघुवीर दास,महंत राजेन्द्र दास ,महंत किशन दास ,महंत ऋषिश्वरान्द महाराज,महंत भूपेन्द्र गिरि, महंत विवेकानंद महाराज,नगर विधायक मदन कौशिक,मेयर किरण जैसल, पूर्व पार्षद अनिरुद्ध भाटी,क्षेत्रीय पार्षद सूर्यकांत शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता कपिल जौनसारी , रितेश युवा समाजसेवी, डी सी रैना,हरीश दुआ,एडवोकेट अतुल विश्नोई सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
