माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ का शीघ्र होगा प्रदेश सम्मेलन-संघ की प्रदेश कार्यकारिणी का होगा पुनर्गठन 

बिजनौर (यूपी)

-सरकार को उपेक्षा का जबाब आंदोलन से दिया जाएगा

हरि न्यूज             

बिजनौर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ का प्रदेश सम्मेलन आगामी दिसम्बर माह में आयोजित किया जाएगा साथ ही प्रदेश कार्यकारिणी का चुनाव भी सम्पन्न कराया जाएगा। संघ की प्रदेश कार्य समिति की बैठक लखनऊ के डी ए वी इंटर कालेज में आयोजित की गयी। प्रदेश संघर्ष समिति के संयोजक व बिजनौर जिलाध्यक्ष मुकेश सिन्हा ने बैठक से लौटने के बाद बताया कि संगठन अपने स्वरूप को बनाएं रखने को शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की एकजुटता, संघर्ष  की राह पर चलकर शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को उनका हक दिलाकर रहेगा। प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा ने दो दशक से शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की लंबित मांगों का शासनादेश जारी ना करने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी से एकजुट होकर संगठन को मजबूती देने व आंदोलन का हिस्सा बनने का आवाहन किया। महामंत्री संजय पुंढीर ने तथाकथित शिक्षणेत्तर कर्मचारियों द्वारा मूल संगठन से इतर कार्य कर शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को कमजोर करने का आरोप लगाया। कोषाध्यक्ष अनूप द्विवेदी ने सदस्यता शुल्क नियमित व समय से जमा करने पर जोर दिया। प्रदेशीय संयोजक मुकेश सिन्हा ने संगठन के आंदोलनों पर संतोष व्यक्त करते हुए शिक्षणेत्तर कर्मचारियों से भविष्य में अधिक प्रभावी आंदोलन के लिए तैयार रहने की अपील की है। बैठक में सर्वसम्मति से दिसंबर माह में संगठन का प्रांतीय सम्मेलन आयोजित करने, शासन में शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की लंबित मांगों को प्रभावी ढंग से रखने,प्रदेश संगठन का पुर्नगठन करने व प्रदेश के शिक्षणेत्तर व आऊटसोर्सिंग कर्मचारियों के हितों की लड़ाई लड़ने व समर्पित व सक्रिय शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को संगठन में जिम्मेदारी देने का निर्णय लिया गया। प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा की अध्यक्षता व संजय पुंढीर के संचालन में हुई बैठक में विश्राम सिंह यादव,अनूप सिंह, मोहित राघव,राजन पांडेय,दीपक त्रिपाठी,कामता प्रसाद, भूपेन्द्र सिंह,वेद प्रकाश द्विवेदी,नीरज पांडेय,शिव कैलाश सोनी ने विचार व्यक्त किए। बैठक में धर्म सिंह सूर्य, ब्रजेश गोस्वामी, सतेन्द्र कुमार, बच्चूलाल तिवारी,तारा सिंह,आलोक भदौरिया,बजरंग बहादुर सिंह, विशेष कुमार,अरूण श्रीवास्तव, हरप्रीत सिंह बेदी,गुड्डू सिंह,आदि ने प्रतिभाग किया।                    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *