
हरि न्यूज
नजीबाबाद ।वालिया ग्लोबल एकेडमी में दूसरे दिन की खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ प्रधानाचार्या श्री मती अनीता सिवाच ने दीप प्रज्जवलित,मशाल जलाकर किया। समापन समारोह में एक सौ मीटर की दौड़ ,
दो सौ मीटर की दौड़, गोला फेंक, क्रोकोडाइल दौड़,लेमन दौड़,110 मीटर हर्डल दौड़, लम्बी कूद , रस्सा कसी, 200 मीटर की सुई दागा दौड़,स्लो साइकिल दौड़, जिसके अंतर्गत सभी बच्चों ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया।
200 मीटर की दौड़ में प्रथम दक्ष पाल,द्वितीय आयुष कश्यप,तृतीय सिद्धार्थ सिंह,सौ मीटर दौड़ में भानु प्रथम, तृतीय सारिका, वर्णिका, तृतीय आकृति दक्ष पाल शोभान
द्वितीय केशव, यक्षिका दिव्यांशी यश चौहान शिवांगी पाल तृतीय- वंश, दिव्यांशी यशिका अराध्या अली , आरव गोला फेंक प्रथम असना रहमान, अली आरव, जावेद, दिव्या द्वितीय गौरवी सूर्या हर्षदीप वाणी, तृतीय श्रद्धा, हुजैफा अक्की, विधि क्रोको डायल रेस प्रथम भानु, गीतांश,द्वितीय अंश, शौर्य तृतीय नैतिक ,वास्तविक लैमन रेस प्रथम खदिजा,द्वितीय वर्णिका,तृतीय सगुन,110 मीटर हर्डल रेस प्रथम दक्ष पाल द्वितीय सिद्धार्थ तृतीय आयुष कश्यप हुला हुप रेस प्रथम अरनव, द्वितीय आयुष तृतीय नैतिक
स्लो साइकिल दौड़ प्रथम सत्यम् द्वितीय अरमान तृतीय एश लम्बी कूद प्रथम शोबान, दिव्यांश द्वितीय अली अरीब, आरव व आकृति तृतीय नकुल,शिखर प्रथम तनिष्का सिंह, द्वितीय आकृति तृतीय यशी तोमर, रास्ता खींच प्रतियोगिता बालिका वर्ग में बनी बैलेंस हाउस विजई रहा जिसमें तनिष्का सिंह, शांभवी, रोशनी,आरोही, आराध्या, मसीरा, श्रृष्टि कौशिक, यशी, सांची महिंद्रा, प्रतिष्ठा सिंह, रक्षिता तायल, शिवांशी मिश्रा,
आल ओवर हाऊस’ में प्रथम स्थान पर वैनिवेलेन्स, द्वितीय परसीवलेस तथा तृतीय स्थान पर ऑनस्ट्री हाऊस रहा विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने ताइक्वांडो का आकर्षक प्रदर्शन किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ सी पी सिंह, प्रोफेसर डा ए के मित्तल व चौधरी ईशम सिंह ने खिलाडी छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल केवल शारीरिक विकास और स्वास्थ्य के लिए ही नहीं बल्कि सहयोग, सम्मान नेतृत्व और सामूहिक प्रयास की भावना को विकसित करते हैं। मुख्य अतिथि एवं विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक रमाकांत वालिया,अश्विन वालिया, श्रीमती जाह्नवी वालिया, चौधरी ईशम सिंह ने बच्चों को मेडल पहनाकर उन्हें सम्मानित किया दक्षपाल को एथलीट ऑफ द ईयर का खिताब दिया गया प्रधानाचार्या श्रीमती अनीता सिवाच ने मुख्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रतियोगिता में अध्यापक विनीत राणा, साकेत शर्मा और मोहित कर्णवाल के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। अध्यापक मेहुल अग्रवाल, शुभम पांडे, शुभम भारद्वाज, पुनीत कुमार, चंचल चावला, दीपक कुमार, सोनिका कौर, हरप्रीत कौर, तनीषा अग्रवाल, रिंकू वर्मा, संचालन अध्यापक कुमुद कुमार और छात्र-छात्राओं ने किया।
